मेरठ, जुलाई 10 -- संयुक्त ट्रेड यूनियन परिषद मेरठ के बैनर तले बुधवार को केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों एवं अन्य संगठनों के पदाधिकारी, सदस्य देशव्यापी हड़ताल में शामिल हुए। विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कमिश्नरी पार्क में एकत्र होकर जुलूस निकाला और कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। मांगों से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम सौंपा। आंदोलन के चलते कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा। बिजली निजीकरण के मुद्दे पर बिजली कर्मचारियों के आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान संयुक्त ट्रेड यूनियन मेरठ के संयोजक संजीव कुमार शर्मा, आयकर कर्मचारी महासंघ महामंत्री निरंजन सिंह, यूपी बैंक एम्पलाईज यूनियन महामंत्री प्रशांत शर्मा, बीमा कर्मचारी संघ महामंत्री अनुराग शर्मा, सीटू जिला मंत्री सतपाल सिं...