प्रयागराज, सितम्बर 23 -- अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ इकाई ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी को 13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग की घोषणा, भर्तियों की शुरुआत और फ्रीज डीए का भुगतान शामिल है। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजेन्द्र प्रताप सिंह ने की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...