घाटशिला, जनवरी 29 -- राज्य के शिक्षकों और कर्मचारियों ने केंद्र सरकार द्वारा जारी यूपीएस (यूनीफाइड पेंशन स्कीम) के गजट की सांकेतिक प्रतियां जलाई। इस दौरान यूपीएस गो बैक, एनपीएस गो बैक के नारे लगाए। इस मौके पर एनएमओपीएस के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि कुछ समय पहले केन्द्र सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना, यूपीएस का गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस योजना के बारे में केन्द्र सरकार द्वारा दावा किया जा रहा था कि यूपीएस कर्मचारियों के हित में है। जबकि वास्तविकता का आकलन करने पर पता चलता है कि यह कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई को लेकर उसी पैसे को वापस देने की योजना बनाई गई है, जो कहीं से भी पेंशन नहीं है। यह एनपीएस का ही बदला हुआ स्वरूप है। प्रांतीय महासचिव उज्जवल कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पूरे देश में यूपीएस के विरोध क...