लखनऊ, जून 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने कहा कि 31,104 मेगावॉट की बिजली आपूर्ति करके कीर्तिमान स्थापित करके साफ संदेश दे दिया है कि कर्मचारियों का आंदोलन जनता के खिलाफ नहीं है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हमारा आंदोलन निजीकरण के खिलाफ है। वह जारी भी है। हालांकि, हम इस गर्मी में जनता के साथ खड़े हैं। उन्हें कोई तकलीफ नहीं होने दी जाएगी। संघर्ष समिति ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा विश्वास है कि वह इस मसले पर प्रभावी हस्तक्षेप करेंगे और निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त करवाने के आदेश देंगे। --- बिजली आपूर्ति का नया रिकॉर्ड, कर्मचारी सजग रहें - एके शर्मा लखनऊ, विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने मंगलवार को कहा कि यूपी ने बिजली आपूर्ति में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।...