भभुआ, जून 23 -- मांगों को ले अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने काली पट्टी बांध कार्यालयों में किया काम तीन दिनों तक काली पट्टी बांध करेंगे काम, मांगे पूरी नहीं होने पर 8 जुलाई से जाएंगे हड़ताल पर (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। अनुसचिवीय कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मियों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर कार्यालयों में काम किया और दोपहर में लंच के समय मांगों के समर्थन में कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि संघ के आह्वान पर अभी हमलोग तीन दिनों तक काली पट्टी बांधकर कार्यालय में कार्यों का निष्पादन करेंगे। मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी आठ जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे। कर्मियों ने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांगें की। इनकी मांगों में मुख्य रूप से सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या- 821 दि...