हरिद्वार, जुलाई 9 -- ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्वविद्यालय में अधिकारी कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने बुधवार को भी तालाबंदी जारी रखी। कर्मचारियों ने एक स्वर में घोषणा की कि जब तक वेतन खातों में नहीं आ जाता और उसका स्थाई समाधान नहीं होता, तब तक धरना जारी रहेगा। ऋषिकुल आयुर्वेदिक विवि में चल रहे धरना स्थल पर कुलपति और कुलसचिव ने आंदोलन को नरम करने की अपील भी की। लेकिन कर्मचारी नेताओं ने कहा कि बजट जारी होता है तो आंदोलन की अगली रणनीति तय की जाएगी। डॉ. संजय त्रिपाठी और डॉ. शोभित ने स्पष्ट किया कि जब तक पूरी तरह स्थाई समाधान नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...