नोएडा, अक्टूबर 7 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। रायपुर खादर स्थित कंपनी के मैनेजर को कर्मचारियों ने घेरकर हेलमेट और सरिया से पीटकर घायल कर दिया। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। थाने में दी शिकायत में मुजफ्फरपुर निवासी विकाश कुमार ने बताया कि वह वर्तमान में रायपुर खादर गांव में संजय चौधरी के मकान में किराये पर रहता है। वह सेक्टर-126 स्थित एक कंपनी में मैनेजर है। आरोप है कि विकाश चार अक्तूबर को रात साढ़े 12 बजे अपने प्लॉट पर गए थे, तभी लैब में काम करने वाले गोपाल, सोहन और तोहिद वहां आ गए। तीनों के साथ उनका एक अन्य साथी भी था। सभी शाहपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोप है कि खाना खाते समय चार...