लखनऊ, जुलाई 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता जवाहर भवन - इंदिरा भवन कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश लेखा एवं लेखा परीक्षा सेवा परिसंघ की सोमवार को हुई बैठक में कर्मचारियों को रोज रात को देर तक न रोके जाने की मांग हुई। संगठनों ने इस संबंध में सभी विभागध्यक्षों और कार्यालयाध्यक्षों को पत्र लिखा है। परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार बच्चा व संगठन की अध्यक्षा मीना सिंह ने कहा कि जब सभी कार्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी हो रही है तो कर्मचारियों के जाने के समय का भी ध्यान रखा जाए। अपरिहार्य अवसरों पर रोके जाने में दिक्कत नहीं है, लेकिन यह परिपाटी नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...