मेरठ, जून 7 -- चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में कर्मचारियों को जल्द ही 2-बीएचके फ्लैट की सुविधा का तोहफा मिलने जा रहा है। कैंपस में बनी पहली मल्टीस्टोरी इस बिल्डिंग में 24 फ्लैट होंगे। छह मंजिला इस बिल्डिंग में प्रत्येक फ्लोर चार-चार फ्लैट रहेंगे। सात करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही यह बिल्डिंग जून में विवि को मिल जाएगी। इसके बाद विवि कर्मचारियों को इस बिल्डिंग में फ्लैट आवंटित करेगा। ये फ्लैट तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के लिए होंगे। कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधाएं छह मंजिला यह भवन डिग्गी के ठीक पास विवि की जमीन पर बन रहा है। कैंपस में यह अब तक की सबसे ऊंची बिल्डिंग होगी। प्रत्येक फ्लैट में कर्मचारियों को 750 वर्गफुट का कारपेट एरिया मिलेगा। प्रत्येक फ्लैट में दो बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, दो शौचालय-बाथरूम, एक रसोई और दो तरफ बालकनी मिलेगी। विवि...