नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- आज के दौर में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की मेहनत और वफादारी को खास तरीके से सराहने लगी हैं। बोनस या सर्टिफिकेट तक सीमित रहने के बजाय अब कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों को कार, बाइक या छुट्टियों का तोहफा देकर उन्हें सम्मानित कर रही हैं। ऐसा ही एक शानदार उदाहरण बेंगलुरु से सामने आया है, जहां एक कंपनी ने अपने 6 कर्मचारियों को बिल्कुल नई महिंद्रा BE 6 (Mahindra BE 6) इलेक्ट्रिक SUV गिफ्ट की है। आइए जरा विस्तार से ये पूरी कहानी जानते हैं। यह भी पढ़ें- डीजल कार बेचने में बादशाह बनी ये कंपनी, भारत में बिकने वाली हर दूसरी गाड़ी इसकीबेंगलुरु की कंपनी ने दिखाई मिसाल यह सराहनीय कदम मौर्या कॉन्सेप्ट (Mourya Concepts) नाम की कंपनी ने उठाया है। यह कंपनी रियल एस्टेट वैल्यूएशन के क्षेत्र में काम करती है और बैंकों, NBFCs, हाउसिंग...