प्रयागराज, मई 9 -- नगर निगम नई बिल्डिंग के सभागार में शुक्रवार को आदर्श वार्ड में कूड़ा निस्तारण के तरीके सुपरवाइजर, ड्राइवर व हेल्परों को बताए गए। सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पांडेय के नेतृत्व हुए इस कार्यक्रम में आईईसी टीम 'श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस' शामिल थी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कूड़ा संग्रहण व अलग करने के तरीके बताए गए। उन्हें बताया गया कि कचरे को किस प्रकार से वर्गीकृत कर पृथक किया जाए, शहरवासियों को जागरूक कैसे किया जाए, गाड़ियां समय से कैसे पहुंचें, गाड़ियों से जनजागरूकता संदेश कैसे प्रसारित किए जाए। बताया गया कि नीले डस्टबिन में सूखे कचरे को रखें, जबकि लाल में मेडिकल कचरा, काले में इलेक्ट्रानिक और हानिकारक कचरा रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...