देहरादून, मार्च 19 -- आईएसबीटी के भीतर से अवैध रूप से बस संचालित कर कर्मचारियों को धमकी देने का मामला गरमाने लगा है। रोडवेज प्रबंधन ने एसएसपी को पत्र लिखकर निजी बस मालिक और उसके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का अनुरोध किया है। देहरादून डिपो के सहायक महाप्रबंधक की ओर से दिए गए पत्र में कहा गया कि 17 मार्च को एक निजी बस स्वामी अपनी दो इलेक्ट्रिक बसों को आईएसबीटी के भीतर ले आया और यहां से नियम विरुद्ध सवारियां बैठाने लगा। रोडवेज के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया था, जिस पर बस स्वामी और उसका बेटा कर्मचारियों साथ धक्कामुक्की और गाली गलौच करने लगा। बस मालिक ने कर्मचारियों को धमकी दी। पत्र में कहा कि इस घटना से रोडवेज के कर्मचारी संगठन आक्रोशित हैं। कर्मचारियों ने बस मालिक और उनके बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की मांग की है। ...