हरदोई, नवम्बर 4 -- हरदोई। आयकर विभाग ने शहर के श्री बेनी माधव विद्यापीठ इंटर कॉलेज में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम किया। इसमें आयकर अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्य निष्ठा की कसम दिलाई। आयकर अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार रोकने और समाज में जागरूकता फैलने नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ईमानदार और जिम्मेदार नागरिक समाज का निर्माण हो सके। राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की ईमानदारी सर्वोपरि है। जो विभागों तक ही सीमित नहीं है। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को ईमानदारी, पारदर्शिता व भ्रष्टाचार मुक्त समाज की महता के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर भ्रष्टाचार को रोकने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...