फिरोजाबाद, नवम्बर 13 -- जलकल विभाग में जल मूल्य वसूली को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। बुधवार को बैठक में सहायक अभियंता ने कहा कि नवंबर माह में निर्धारित टैक्स वसूली की राशि पांच लाख की वसूल करनी होगी। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में वसूली का लक्ष्य बढ़ाया जा सकता है। टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जलकल विभाग कि सहायक अभियंता रंजीत सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नगर आयुक्त गुंजन द्विवेदी द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। इस बार यह लक्ष्य 30 करोड़ का बताया है। उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से पहले यह लक्ष्य हर हाल में हासिल करना है। उन्होंने बताया कि जल मूल्य के प्रत्येक कर्मचारी को नवंबर माह में पांच लाख की धनराशि हर हाल में टैक्स के रूप में वसूल करनी है। उन्होंने बताया कि टैक्स वसूली क...