लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- आपातकालीन सेवाओं को और बेहतर करने के लिए 102 व 108 के इमरजेंसी मेडिसिन टेक्नीशियन का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फरधान में चल रहा है। इसमें तीन जनपद लखीमपुर, हरदोई एवं शाहजहांपुर के ईएमटी को उनकी कार्य क्षमता को और प्रवीण करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। हर ईएमटी को दो दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह अपने कौशल को और निपुण कर सके शनिवार को तृतीय बैच का 2 दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो गया। इसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर में मुख्य अतिथि स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ (चिकित्सा अधिकारी)डॉक्टर प्रतिभा अवस्थी और कनक तिवारी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने प्रसव सम्बन्धी बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं आए हुए 102/108 के ई...