रामपुर, मार्च 2 -- सहकारी बैंक ने कर्मचारियों को दिया एक माह का ऋृण जिला सहकारी बैंक प्रबंध कमेटी की बैठक चैयरमेन मोहन लाल सैनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें होली एवं ईद के पर्व पर बैंक कर्मचारियों को एक माह के वेतन बराबर बिना ब्याज के ऋृण दिया गया। बैंक के निक्षेप संचय में लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति किए जाने पर स्वार शाखा प्रबंधक की सराहना की गई। जबकि लक्ष्य पूरा न करने बाली शाखाओं के प्रबंधकों की निन्दा की गई। बैंक प्रबंध कमेटी द्वारा बैंक के निक्षेप वृद्धि हेतु प्रत्येक कर्मचारी को माह मार्च में 30 दिन में अंकन 30 लाख रूपये निक्षेप संचय का लक्ष्य आवंटित किए जाने का भी निर्णय लिया गया। साथ ही बैंक मुख्यालय एवं शाखाओं का आधुनिकीकरण करते हुए पूर्णता वातानुकूलित किए जाने का निर्णय लिया गया, जिससे बैंक शाखाएं ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान...