मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- नगर पंचायत के सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर सफाई कर्मचारियों को राजनैतिक रैली में ले जाने का आरोप लगाया और नगर पंचायत कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। जिसमें सभासदों ने एसडीएम सदर को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। सभासद हिमांशु गुप्ता, विनोद पाल, रंजीत सैनी और रोहित सैनी समेत अन्य सभासदों ने आरोप लगाया कि पाकबड़ा नगर पंचायत के अध्यक्ष याकूब आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं। सभसदों ने आरोप लगाया कि अध्यक्ष याकूब अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है। सभासदों का आरोप है की अमरोहा में आयोजित आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रैली में भीड़ जुटाने के लिए पाकबड़ा नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को सरकारी ड्यूटी छोड़कर वहां ले जाया गया। इस कारण पूरे नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गई और जनता को भारी असुविधा का स...