सिद्धार्थ, सितम्बर 18 -- बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नी में नगर पंचायत कर्मचारियों के हड़ताल एवं नपं कार्यालय पर मंगलवार से धरने पर होने से कस्बे की साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कस्बे के कई मोहल्ले में जगह-जगह कूड़ा एवं गंदगी का ढेर लग गया है। इससे आम जन परेशान हैं। कस्बेवासियों ने डीएम से समस्या समाधान कराने की मांग की है। कस्बे में मुख्य बाजार गोला बाजार एवं चट्टी बाजार में सफाई कर्मचारियों की ओर से कूड़ा न उठाने से जगह-जगह कूड़े का ढेर लग गया है। सड़कों की सफाई न होने से गंदगी फैली हुई है। बारिश होने से गंदगी चारों तरफ फैल गई है। इससे उठ रहे दुर्गंध से लोग परेशान हैं। कस्बे के पश्चिम पड़ाव, डिहवा, बस स्टॉप तिराहा पर गंदगी फैल गई है। कस्बे के मिल कॉलोनी व लोहियानगर की सड़कों पर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कस्बा निवासी ...