बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा के नेतृत्व में डीएम को 16 सूत्री मांगपत्र देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की। डीएम ने आश्वासन दिया कि समस्याओं के समाधान के लिए सभी कार्यालयाध्यक्षों को निर्देश दे दिया जाएगा। डीएम को सौंपे गए 16 सूत्री मांगपत्र में जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा ने कहा कि 10 वर्ष, 16 वर्ष एवं 26 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों का प्रत्येक वर्ष माह जुलाई एवं जनवरी में शासनादेश के अनुसार एसीपी लगाए जाए। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के चिकित्सा बिलों का सत्यापन और भुगतान का समय सीमा निर्धारित कराकर उसका निस्तारण कराए। मंत्री तौलू प्रसाद ने कहा कि शासनादेश के अनुसार सामान्य शिकायतों में शिकायकर्ता से शपथ-पत्र एवं समुचित साक्ष्य प्राप्त करने व शिक...