शाहजहांपुर, फरवरी 27 -- राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी को लेकर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों, नर्सिंग होम एवं प्रतिष्ठानों के मालिक कार्यरत कर्मचारियों का शोषण करते है। श्रम कानूनों एवं नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा हैं। कम मजदूरी, कार्य का समय, प्राथमिक उपचार तथा कैन्टीन आदि की सुविधा भी है। नौकरी से निकाले जाने के भय से मजदूर अपने विरुद्ध अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठा पा रहे हैं। मजदूरों को श्रम विभाग के अन्तर्गत आठ घण्टे के बाद ओवर टाइम के घण्टे के भुगतान करने की मांग की हैं। इस संबंध में उन्होंने एडीएम प्रशासन को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...