अयोध्या, जुलाई 13 -- तारुन,संवाददाता। खरीफ सीजन में गन्ने के साथ उड़द की सह फसली खेती सहित श्रीअन्नं की खेती के लिए किसानों का चयन करना कर्मचारियों के लिए गले की फांस बन गया है। कृषि विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि खरीफ सीजन में कार्यरत कर्मचारियों को सहफसली गन्ने के साथ उड़द के अलावा श्रीअन्नं की खेती सांवा,कोदो,ज्वार,बाजरा,मक्के की बुवाई करने के लिये रकबे का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में किसानों की बैठक कर चयन किया जा रहा है। इसकी सूची विभाग को ऑनलाइन चयन के लिए भेजा गया है। बताया गया कि चयनित किसानों के पंजीकरण दूसरे ब्लॉकों में शो करने,रकबा फीड न होना,सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसका असर लक्ष्य प्राप्ति पर पड़ रहा है। ----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...