सीतापुर, दिसम्बर 26 -- सीतापुर, संवाददाता। रेल कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए शुक्रवार को सीतापुर स्टेशन स्थित सहायक मंडल इंजीनियर कार्यालय कर्मचारी परिवाद शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 33 परिवाद आये, जिसमें 16 मामलों को ऑन स्पॉट निस्तारित किया गया। शेष अन्य मामलों को शीघ्र निस्तारित कर दिया जायेगा। इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सीतापुर शाखा ने 11 रेल कर्मचारियों के 'रेलवे सैलरी पैकेज' खाते खोले। जिससे कर्मचारियों को वित्तीय सुविधाएं प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर कैंप में सेवानिवृत्त कर्मचारी, उनके आश्रित तथा कार्यरत रेल कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...