गुड़गांव, जून 28 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। पिछले एक सप्ताह से सफाई कर्मचारियों के नहीं पहुंचने के कारण सेक्टर-57 की सफाई व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। सड़कों पर झाडू नहीं लगने के कारण गंदगी के ढेर नजर आने लगे हैं। शुक्रवार को इस सेक्टर की आरडब्ल्यूए ने नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया को शिकायत भेजकर मामले की जांच करने का आग्रह किया है। आरडब्ल्यूए प्रधान रोशन लाल यादव ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से कोई सफाई कर्मचारी उनके सेक्टर में सफाई करने के लिए नहीं पहुंचा है। जब जानकारी मांगी तो पता चला कि ठेकेदार ने उन्हें मानेसर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगाया हुआ है। ऐसे में यह जांच की जानी आवश्यक है कि गुरुग्राम नगर निगम के सफाई कर्मचारी को मानेसर नगर निगम में सफाई करने के लिए क्यों भेजने की आवश्यकता पड़ी है। उन्होंने बताया कि उ...