देहरादून, जून 18 -- देहरादून। राज्य के सरकारी कर्मचारियों के सभी दस्तावेजों को डिजिटलाइज कर 15 जुलाई से पहले एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड करना होगा। प्रमुख सचिव वित्त आरके सुधांशु की ओर से इस संदर्भ में सभी विभागों के एचओडी को निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, सरकार ने पूर्व में सभी सरकारी कर्मचारियों के दस्तावेज डिजिटलाइज करने के निर्देश दिए थे। अधिकांश विभागों की ओर से दस्तावेज डिजिटलाइज भी किए गए लेकिन अभी तक उन्हें सरकार के एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया। हाल में वित्त विभाग की ओर से इस योजना की समीक्षा की गई जिसमें यह बात सामने आई कि विभागीय डीडीओ की ओर से अभी तक दस्तावेजों का अनुमोदन लंबित है। ऐसे में सभी डीडीओ को कर्मचारियों के दस्तावेजों को डिजिटलाइज कर उनकी पीडीएफ पोर्टल पर 15 जुलाई से पहले अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी ह...