अंबेडकर नगर, मार्च 1 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह व अन्य न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने न्यायालय में कार्यरत रहे ट्यूबेल ऑपरेटर मोहम्मद मुशीर के सेवानिवृत्त के उपरान्त उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट विदा किया। कार्यक्रम का आयोजन न्यायालय सभागार में हुआ। जनपद न्यायाधीश राम सुलीन सिंह ने कहा कि नौकरी में आने के बाद एक दिनी सभी को सेवानिवृत्त होना पड़ता है कि नौकरी पेशे में रहने पर उसके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता और उसकी यही पहचान भी होती है। समारोह पूर्वक आयोजन में प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय राजेश भारद्वाज, विशेष न्यायाधीश राम विलास सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शिव कुमार, न्यायायिक कर्मचारी अनिल श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, वीरेश प्रताप सिंह, रामचन्दर, पंचदेव पाठक, अशोक कुमार ओझा व अन्य मौजूद रहे। कर्...