गोंडा, सितम्बर 13 -- गोण्डा। बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोप के समर्थन में भाकपा माले का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। भाकपा माले का यह भी आरोप है कि बीते जुलाई माह में संगठन की ओर से विभाग को 15 दिनों में कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन विभाग ने कार्रवाई नहीं की। जिला प्रभारी जमाल खान, राजीव कुमार, सदानंद गिरि, संतोषी मौर्य, सुखसेन सिंह ने कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी शासनादेश का उलंघन करते हुए संविदा कर्मचारियों का ईपीएफ भुगतान नहीं किया है। मांग की कि कर्मचारियों के ईपीएफ का भुगतान ब्याज के साथ किया जाए। बिल रिवीजन के नाम पर वसूली बंद हो, फर्जी तरीके से नियुक्ति पाए कर्मी की जांच हो। उनके साथ कई लोग रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...