कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ, संबद्ध झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला इकाई कोडरमा की ओर से लंबित पाँच सूत्री मांगों को लेकर शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रही। हड़ताल के चलते जिले में सभी आजीविका संबंधी गतिविधियाँ पूरी तरह ठप रहीं, जिससे कई योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। धरना स्थल पर उपस्थित कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी जायज तथा वर्षों से लंबित मांगों पर निर्णय नहीं लेती, तब तक कार्य बहिष्कार और अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस नहीं ली जाएगी। उनका कहना है कि आजीविका कर्मियों की भूमिका ग्रामीण अर्थव्यवस्था और स्व-सहायता समूहों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण रही है, बावजूद इसके सेवा शर्तों, सम्मानजनक वेतन, स्थायित्व और अन्य सु...