मथुरा, नवम्बर 24 -- जनपद के ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्रामों के सफाई कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से अन्य विभागों के कार्यों, उत्पीड़न से परेशान होकर तीसरे दिन सोमवार को राजीव भवन परिसर में धरना जारी रहा। सभी कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि उनका अनिश्चित कालीन धरना जब तक जारी रहेगा तब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। कर्मचारियों की हड़ताल से गांवों में जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र, विकास कार्य, सफाई कार्य ठप हो गया है। ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम विकास अधिकारियों का धरना 10 सूत्रीय मांगों को लेकर राजीव भवन परिसर में सोमवार को धरना तीनों कर्मचारी संघ की समन्वय समिति के अध्यक्ष सियाराम गौतम की अध्यक्षता में जारी रहा। धरनास्थल पर कर्मचारियों के धरने को समर्थन देते हुए संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष...