नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। चार श्रम संहिताओं (लेबर कोड) समेत अपनी 17 सूत्री मांगों को लेकर श्रमिक संगठन बुधवार को देशव्यापी हड़ताल पर रहे। दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में हड़ताल का आंशिक असर देखने को मिला। जबकि बिहार, झारखंड, केरल पंजाब, पश्चिम बंगाल समेत देश के अन्य हिस्सों में व्यापक असर रहा। हड़ताल से बैंक, डाक, बीमा, परिवहन, उद्योग, कोयला खनन और निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में कामकाज प्रभावित रहा। कुछ जगहों पर एलआईसी समेत अन्य बीमा कंपनियों में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। जबकि बैंकों की सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहीं। ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस, एनएमडीसी लिमिटेड, खनिज और इस्पात कंपनियों के कर्मचारी यूनियनों, बैंक व बीमा कंपनियों से जुड़ी यूनियन, राज्य सरकारों के विभागों और सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचा...