रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- पंतनगर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने गुरुवार को पंतनगर विवि के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान से मुलाकात कर कर्मचारियों व श्रमिकों की समस्याओं को लेकर मांगपत्र सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लंबे समय से लंबित मुद्दों का समाधान नहीं हुआ तो वह 17 नवम्बर को गांधी प्रतिमा के सामने 24 घंटे का शांतिपूर्ण उपवास-धरना करेंगे। विधायक बेहड़ ने कहा कि नियमित, दैनिक वेतनभोगी, बाह्य सेवादाता कर्मियों और मृत आश्रित परिवारों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन विवि प्रशासन गंभीर नहीं है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 2025 को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा और विवि प्रशासन के बीच हुए समझौते को पूर्ण रूप से लागू किया जाए। उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुरूप दैनिक वेतनभोगियों व मृत आश्रितों के मामलों में कार्यवाही करन...