संभल, नवम्बर 11 -- उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को पत्र भेजकर आगामी विरोध प्रदर्शन की जानकारी दी। संघ ने कहा कि विभागीय प्रबंधन स्वयं के आदेशों का उल्लंघन कर रहा है और बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है। संघ ने आरोप लगाया कि 55 वर्ष की आयु का हवाला देकर कर्मचारियों की छंटनी, मानक समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक न करना और वर्टिकल व्यवस्था लागू करने जैसी नीतियों से कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। इसके अलावा चंदौसी और बबराला डिवीजन में वेतन और ईपीएफ घोटालों की जांच लंबित है। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मीटर रीडरों को मई 2025 का वेतन क्यूस कम्पनी द्वारा नहीं दिया गया। जबकि स्मार्ट मीटर लगाए जाने की स्थ...