रुद्रपुर, नवम्बर 17 -- पंतनगर, संवाददाता। पंतनगर विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की लंबित समस्याओं को लेकर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ सोमवार सुबह गांधी पार्क में 24 घंटे के सांकेतिक धरने पर बैठ गए। उन्होंने पहले गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शांतिपूर्वक धरने पर बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति नाराज़गी व्यक्त की। धरना शुरू होने से पहले ही समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विधायक बेहड़ ने कहा कि कर्मचारी महीनों से नियमितीकरण, मृतक आश्रितों की नियुक्ति, गोल्डन कार्ड योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं, लेखा संवर्ग में पदोन्नति और कैंपस स्कूल के शिक्षकों-कर्मचारियों के वेतन बजट जैसी मूलभूत मांगों को लेकर परेशान हैं, लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। छह महीनों में कई पत्र भेजे गए, पर न जवाब मिला और न संयुक्त ब...