मेरठ, नवम्बर 4 -- सरधना। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने सोमवार को तहसील पहुंचकर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कूड़ा कलेक्शन के नाम पर हर माह हो रहे लाखों के खेल होने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा अन्य समस्याएं भी रखी। उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन कार्रवाई की मांग की। संगठन जिलाध्यक्ष विक्की पार्चा के नेतृत्व में पदाधिकारी तहसील पहुंचे। उन्होंने बताया कि 15 सालों से पालिका आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का पीएफ पूरा जमा नहीं करा रही है। ठेकेदार ने पीएफ में घोटाला कर रखा है जिसकी जांच होनी चाहिए। कर्मचारियों के वेतन से तीन सौ रुपये प्रतिमाह स्वास्थ्य बीमा के लिए काटे जा रहे हैं मगर आज तक बैकलॉग कर्मचारियों को कोई लाभ नहीं मिला है। दो माह पूर्व पालिका में 14 कर्मचारी ईओ के लिखित आदेश पर लगाए गए थे। उनको बिना नोटि...