प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज। सेंट जोसेफ कॉलेज में श्रमिक दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। प्रधानाचार्य फादर वॉल्टर डीसिल्वा ने कहा कि सहायक कर्मचारियों की मेहनत जिसकी वजह से ही विद्यालय स्वच्छ रहता है। इसके बाद सभी श्रमिकों का एलटीएस वर्ग के छात्रों की ओर से माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। ज्योति दुबे ने श्रमिकों की उपहार भेंट किए। इसी प्रकार सीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य मेजर केके प्रसाद ने कर्मचारियों को सम्मानित किया। इसी क्रम में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में प्रार्थना सभा में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को तिलक एवं बैज लगाकर सम्मानित किया गया। कक्षा ग्यारह की छात्रा सृष्टि तिवारी ने श्रमिकों के समाज में महत्व पर प्रकाश डाला गया। माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने श्रमिकों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए कविता ...