प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रिटिंग एंड स्टेशनरी मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने बुधवार को श्रमहितकारी केंद्र में बैठक की। राजकीय मुद्रणालय के कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर नौ अक्तूबर से आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। संगठन ने बताया कि स्थानांतरण नीति, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पदोन्नति, ग्रेड संशोधन व निदेशालय में संयुक्त निदेशक की नियुक्ति जैसी मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई है। बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुमेर ने कहा कि आंदोलन के तहत नौ और दस अक्तूबर को काला फीता बांधकर विरोध, 13 से 21 अक्तूबर तक धरना और आमसभा, 24 से 31 अक्तूबर तक धरना-अनशन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...