गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह। झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन (झारोटेफ) के बैनर तले जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में जिला की टीम ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर प्रमुख मांगों को पूरा करने के लिए हजारों कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन गुरुवार को गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को गिरिडीह परिषद भवन में सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से प्रमुख रुप से तीन मांगों को पूरा करने की मांग की है। जिसमें अन्य राज्य कर्मियों की तरह शिक्षकों को भी मैक का लाभ देने, राज्य के सभी कर्मियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 62 साल करने और केंद्रीय कर्मचारियों की भांति राज्य कर्मचारियों को भी शिशु शिक्षण भत्ता देने की मांग की गई है। मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि कर्मचारियों ने 11 ज्वलंत मांगों को लेकर झारोटेफ के बैनर के लिए पांच चरणों का आं...