हल्द्वानी, जनवरी 31 -- मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों का एमबीपीजी कॉलेज में हुआ प्रदेश स्तरीय अधिवेशन लंबित समस्याओं का हल करने की मांग, कॉलेज में अतिथि गृह का किया उद्धाटन उठाई आवाज हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उच्च शिक्षा राजकीय महाविद्यालय मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज एसोसिएशन ने राज्य में कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा 62 साल करने की मांग की। उन्होंने कर्मचारियों के हित में जल्द पुरानी पेंशन योजना लागू करने की भी मांग उठाई। शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज में प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में कर्मचारियों ने स्टाफिंग पैर्टन लागू किए जाने, उनकी लंबित समस्याओं का हल करने की मांग की। इस दौरान कॉलेज में अतिथि गृह का उद्धाटन किया गया। यहां विधायक सुमित हृदयेश, निदेशक उच्च शिक्षा प्रो. अंजू अग्रवाल, संयुक्त निदेशक डॉ. एएस उनियाल, प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, प्...