अल्मोड़ा, मार्च 7 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग के मिनिस्ट्रियल कर्मचारी शुक्रवार को भी कार्यबहिष्कार पर डटे रहे। कार्मिकों की मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। जल्द निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। शुक्रवार को उत्तरांचल मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। महानिदेशालय स्तर पर समस्याओं के निदान के लिए कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई और जमकर नारेबाजी की। कहा कि लंबे समय से कर्मचारी पदोन्नति की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है। वहीं, मांगों को पूरा करने के लिए सदस्यों ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा। जूनियर क्लर्क से लेकर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पदों में पदोन्नति डीबीसी से करने की मांग की। यहां एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिं...