रुद्रपुर, मई 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप पश्चिमी स्थित वार्ड नंबर चार में कर्मचारियों की कमी से सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। वार्ड के विस्तार के बाद भी कर्मचारियों की संख्या में कोई इज़ाफा नहीं किया गया है। शुक्रवार को नाराज़ वार्डवासी पार्षद सुशील मंडल के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय पहुंचे और विरोध स्वरूप धरने पर बैठ गए। पार्षद का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम को लिखित शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पार्षद सुशील मंडल ने बताया कि वार्ड के लिए नगर निगम ने कुल पांच कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनमें से एक नियमित रूप से ड्यूटी पर नहीं आता है। जो चार कर्मचारी हैं, वह संपूर्ण वार्ड के लिए पर्याप्त नहीं हैं। ऐसे में नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है और पूरे वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। धरने ...