हमीरपुर, दिसम्बर 23 -- हमीरपुर, संवाददाता। सरकारी कर्मचारियों का रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने का नशा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला उद्योग केंद्र के चार कर्मचारियों की कार्यालय के अंदर ठुमके लगाती इंस्टाग्राम पर रील इस वक्त जमकर वायरल ही रही है। जिसमें कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। हालांकि वायरल वीडियो रील की आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। उधर, विभाग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो में दिख रहे चारों कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। वायरल वीडियो का जिला उद्योग केंद्र का है। जहां कार्यरत महिला-पुरुष सहित कुल चार कर्मचारियों की अलग-अलग नाचने के वीडियो रील सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जिसमें कर्मचारी कार्यालय के समय में ठुमके लगाते हुए दिख रहे है। अलाव के पास बैठकर उक्त पुरुष कर्मचारी ''एक चुम्म...