नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Microsoft Layoffs: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला ने एक मेमो में स्वीकार किया कि हाल ही में 9,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी उन पर 'भारी' पड़ रही है। हालांकि, उन्होंने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि यह तकनीकी दिग्गज के एआई बदलाव के लिए जरूरी था। नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट के 2,00,000 से अधिक कर्मचारियों को लिखे पत्र में कंपनी में हुई छंटनी को लेकर कहा, 'किसी भी बात से पहले, मैं उस बात पर बात करना चाहता हूं जो मुझ पर भारी पड़ रही है और मैं जानता हूं कि आप में से कई लोग हाल ही में हुई छंटनी के बारे में सोच रहे होंगे।' वे कहते हैं, 'ये फैसले हमारे लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से हैं। ये उन लोगों को प्रभावित करते हैं जिनके साथ हमने काम किया है, जिनसे हमने सीखा है और जिनके साथ अनगिनत पल बिताए हैं - हमारे सहकर्मी, टीम के साथ...