गाजीपुर, फरवरी 17 -- जखनियां। स्थानीय कस्बा के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में स्टाफ नहीं होने से बैंक में आए दर्जनों ग्राहकों को बिना पैसा लिए वापस लौटना पड़ा। बैंक पहुंचे दर्जनों ग्राहकों ने शाखा प्रबंधक से भुगतान पाने के लिए गुहार लगाई लेकिन उन्होंने ने भी कर्मचारी नहीं होने पर हाथ खड़े कर दिये। अस्थाई शाखा प्रबंधक राम अवध ने बताया कि बैंक में ना तो स्टाफ आया है और ना मेरा यूजर पासवर्ड ही आ रहा है। ऐसे में भुगतान करना संभव नहीं है। जिससे ग्राहक वापस जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...