आदित्यपुर, अक्टूबर 31 -- कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य पड़े हैं लंबित आदित्यपुर, संवाददाता। झारखंड सरकार की ओर से विभिन्न सरकारी विभागों में स्वीकृत खाली पदों को समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान समय में विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों पद रिक्त हैं। एक कर्मचारी को अपने कार्य के अतिरिक्त अन्य टेबुलों का भी काम करना पड़ता है। कर्मचारियों की कमी के कारण कार्य लंबित पड़े हैं। सरकार की ओर से बार-बार खाली पदों पर भर्ती करने की घोषणाएं भी की जाती हैं। लेकिन अब झारखंड सरकार की ओर से रिक्त पदों पर युवाओं की नियुक्ति करने के स्थान पर विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को ही समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसका ताजा उदाहरण हाल में ही जल संसाधन विभाग, झारखंड के पत्र संख्या 5300, 30 अक्तूबर, 25 की ओर से विभाग में रिक्त पदों को प...