जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। हिंदी भवन सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन तथा चुनाव सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह, इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश रावत व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा कि जनता की सुविधाओं के लिए कर्मचारियों की एकजुटता जरूरी है। बीपी मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों के प्रयास से आठवां वेतन आयोग गठित हो चुका है, जिसका लाभ जनवरी 2026 से मिलेगा। पुरानी पेंशन बहाली पर भी सकारात्मक पहल हुई है। आउटसोर्स कर्मियों का वेतन बढ़ाकर 20 से 40 हजार रुपये किया गया है और उन्हें ईपीएफ का लाभ मिलेगा। चुनाव अधिकारी आनंद मिश्रा व दयाशंकर राय ने सर्वसम्मति से उपेंद्र प्रताप सिंह को अध्यक्ष, दीनानाथ यादव को व...