वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने अपनी लंबित मांगों पर शासन की चुप्पी के खिलाफ आंदोलन का दूसरा चरण 16 अक्तूबर से शुरू करने का एलान किया है। बनारस सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कर्मचारी धरना-प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजेंगे। परिषद के पदाधिकारियों की रविवार को आयोजित ऑनलाइन (जूम) बैठक में आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की गई। परिषद का आरोप है कि मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव (कार्मिक) कर्मचारियों की मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं। कई बार पत्र भेजे जाने के बावजूद न तो वार्ता हुई और न ही समस्याओं का समाधान। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन श्रीवास्तव ने कहा कि चकबंदी अधिकारी, फाइलेरिया निरीक्षक, ईसीजी टेक्न...