गुरुग्राम, जनवरी 21 -- कर्मचारियों का पीएफ जमा न कराने वाली कंपनियों पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। गुरुग्राम जिले में 30 से अधिक कंपनियों ने कर्मचारियों के पीएफ अंशदान को ईपीएफओ में जमा नहीं कराया है। अब जल्द इनकी जांच की जाएगी। नए नियम के तहत ईपीएफओ सीधे जांच नहीं कर सकता है। इसके लिए केस बनाकर उच्चधिकारियों को भेजकर अनुमति मांगी है। अनुमति के बाद कंपनियों में कर्मियों के पीएफ की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। गुरुग्राम में 13 हजार उद्योग पंजीकृत है, सैकड़ों बिना पंजीकरण के चल रहे हैं। इसमें हजारों कर्मचारी काम करते हैं। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में प्लॉट खाली छोड़ने वालों को हर साल देनी होगी फीस, कितना लगेगा चार्ज जिनका पीएफ जमा नहीं कराया जाता है, इसको लेकर कर्मियों की ओर से पीएफ नहीं मिलने की शि...