चक्रधरपुर, अगस्त 21 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के अकाउंट्स विभाग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, और एक्सिस बैंक के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को रेलवे कर्मचारियों के सेलरी अकाउंट्स से बीमा , ब्याज और स्वास्थ्य आदि सुविधाओं और अन्य लाभों से संबंधित जानकारी को लेकर महात्मा गांधी सभागार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के डी आर एम तरुण हुरिया शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को बैंकों में अधिक से अधिक लाभ मुहैया के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया है और आगे भी इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। इस अवसर पर तीनों बैंकों के चक्रधरपुर शाखा कार्यालय के अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबंधकों के द्वारा अपने अपने बैंकों के सेलरी अकाउंट्स के बीमा, स्वास्थ्य बीमा, हवाई यात्रा बीम...