सहारनपुर, फरवरी 14 -- सहारनपुर नगरायुक्त ने सफाई व्यवस्था को लेकर कई वार्डों में निरीक्षण किया। मानकमऊ में पिंक व सामुदायिक शौचालयों के निरीक्षण के दौरान नदारद पाये गए कर्मचारियों का वेतन काटने और अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए। नंदीशाला और इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन का भी निरीक्षण कर आवश्कयक निर्देश दिए। नगरायुक्त संजय चौहान ने गुरुवार की सुबह निगम अधिकारियों के साथ महानगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अम्बाला रोड पर पर्याप्त सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ठीक प्रकार से सफाई कराने तथा स्वीपिंग मशीन से डिवाइडरों के किनारों की मिट्टी साफ कराने के निर्देश दिए। वार्ड 12 खलासी लाइन-शारदानगर में भी साफ सफाई तथा नालों की सफाई कराने तथा सभी दुकानों एवं रेहड़ियों पर डस्टबिन रखवाने के लिए नगर स्वास्थय अध...