हरिद्वार, जुलाई 26 -- हरिद्वार, संवाददाता। जल संस्थान सीवर शाखा के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन जारी रहा। शनिवार को भी बड़ी संख्या में कर्मचारी ने कार्यालय परिसर में मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर 29 जुलाई से हड़ताल की चेतावनी दी है। संविदा श्रमिक संघ उत्तरांचल की हरिद्वार शाखा के महामंत्री इमरत सिंह ने बताया कि उन्हें जल संस्थान की ओर से न तो वर्दी दी जा रही है और न ही सेफ्टी उपकरण मिल रहे हैं। पूर्व के समय में बिना उपकरणों के सीवर लाइन में जानलेवा मिथेन गैस और दुर्गंध में काम करते हुए कई कर्मचारी गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...