लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों व संस्थानों में कार्यरत समूह ग के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीरियल आफीसर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। पहले डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया था। मंगलवार को डायट में धरना प्रदर्शन कर मांगों को लेकर अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, अपर शिक्षा निदेशक व शिक्षा निदेशक को सम्बोधित ज्ञापन डायट प्राचार्य को सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष विवेक यादव व महामंत्री राजेश चन्द श्रीवास्तव के निर्देश पर सभी जिलों की डायट में मंगलवार को धरना दिया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगें काफी समय से लंबित हैं। पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, कर्मचारियों को मिलने वाली चिकित्सा सुविधाओं को बहाल करने के...